प्राप्त जानकारी के अनुसार मयंक द्वारा बताया गया कि कानपुर के ट्रायल मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद, उन्हें अंडर 19 क्रिकेट टीम का हिस्सा बनाया गया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता कैलाश दुबे को जताया है। मयंक ने बताया कि वह एक लेफ्ट-हैंडेड बैट्समैन हैं, और साथ ही राइट-हैंडेड स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं, और मेरा सपना है कि मैं क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करके देश और अपने गांव का नाम रोशन करू। मयंक ने बताया कि उनका प्रथम क्रिकेट मैच 15 दिसंबर को यूपी बनाम उत्तराखंड के बीच होगा और उन्होंने 13 दिसंबर को उत्तराखंड के लिए रवाना होने की बात कही है। वही इस खुशी में कैलाश दुबे, मयंक के पिता, ने कहा कि बचपन से ही मयंक में क्रिकेट के प्रति बहुत ही ज्यादा रुचि थी, जिसका अच्छा परिणाम आज दिख रहा है। बता दे कि मयंक के टीम में चयन होने की खबर सुनकर, उन्हें बधाई देने वाले लोगों का समर्थन मिल रहा है। शीतला प्रसाद, हौसिला प्रसाद, सुबाष चंद, पंकज दूबे, सौरभ दूबे, और अन्य लोगों ने मयंक को बधाई देते हुए खुशी जाहिर किया।