Jaunpur News : पू्र्व सांसद के पोते पर दबंगई का लगा आरोप, वायरल हुआ वीडियो
Get the latest breaking news on Avpnews24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
Avp News24रविवार, दिसंबर 10, 2023
जौनपुर न्यूज़ : यूपी के जौनपुर जनपद से एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है, जिसमें स्वर्गीय पूर्व सांसद कमला सिंह के पोते पर दबंगई करने का आरोप लगा बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व सांसद कमला सिंह के पोते और उनके साथी ने मिलकर ड्राइवर को लाठी डंडे से बुरी तरह से पीटते वायरल वीडियो में देखे जा रहे है, यह सारी घटना एक सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ जो सार्वजनिक रोड पर हुआ है। देखते ही देखते कुछ ही क्षण में ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायलर हो गया। वायरल वीडियो पर कार्रवाई की मांग होने लगी।