अपने मन पसंद की खबरें खोजें

यूपी के जौनपुर में बेरहम पिता ने शराब के नशे में मासूम बच्चों को पीटने के बाद जमीन पर पटका, हालात गम्भीर

जौनपुरयूपी के जनपद जौनपुर में एक मामला प्रकाश में आया है कि एक पिता ने बाप-बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर दिया।


आपको बताते चले कि सिंगरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत बदलापुर तहसील के बघाड़ी गांव में मुंबई से अपने गाँव बघाड़ी लौटे  एक शराबी पिता ने अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ घर पर बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्चों की उम्र एक कि 7 और दूसरे की 5 वर्ष बताई जा रही है। इतना ही नही शराबी पिता का मन नही भरा तो उसने उस मासूम को जमीन पर उठा कर पटक दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है, यह सब देख मासूम बच्चों के दादा ने पुलिस को सूचना देते हुए कम्प्लेन कर दी है। 


बता दे कि वही दोनों मासूम बच्चों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । उन बच्चों की की हालात गम्भीर बताई जा रही है, दोनों जीवन और मृत्यु से लड़ रहे हैं। चर्चा में आया है कि पिता शराबी है और उसने ऐसा शराब के नशे में किया। 


इस मामले में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शराबी पिता ने अपने दो मासूम बच्चों की पिटाई करने का मामला सामने आया है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।





Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    Advertisement Advertisement

    Advertisement

    HomeTrendingVideosStoriesProfile