Type Here to Get Search Results !

जौनपुर न्यूज : जोखिम भरे मार्ग से स्कूल जाने को मजबूर नन्हे मुन्ने बच्चे

झाड़ झंखाड जर्जर मार्ग पर बच्चो के साथ
किसी भी समय घट सकती है अप्रिय घटना

चंदन यादव (जौनपुर )

महराजगंज । क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय मुहकुचा जो शारदा सहायक खण्ड 36 नहर के नजदीक एकान्त में स्थित है जहा नामांकित 70  नन्हे मुन्ने बच्चो के पठन पाठन हेतु समुचित रास्ता नही है। बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल स्कूल आने जाने के लिए मजबूर है।
महराजगंज ब्लाक मुख्यालय से करीब चार किमी पश्चिम- दक्षिण मे स्थित प्राइमरी पाठशाला मुहकुचा लम्बे अर्से से रास्ता की दंश झेल रहा है !कहने के लिए विद्यालय तक पहुचने के लिए दो तरफ से रास्ता है परन्तु उस पर पैदल चलना भी बहुत कठिन है ! ग्रामीणो का कहना है कि भगवानगंज बाजार से एक बहुत पुराना सडे गले ईट का जर्जर खरंजा है जिस पर पैदल भी नही जाया जा सकता है !विद्यालय परिसर मे बना मूत्रालय व शौचालय में गंदगी का अम्बार जमा है प्रधानाध्यापक ने बताया कि साफ सफाई हेतु कभी कभी सफाई कर्मी आते है सबसे जटिल समस्या विद्यालय की रास्ता जिसका भौतिक सत्यापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मौके तक पहुच कर किया जा चुका है परन्तु रास्ता की समस्या का समाधान अभी तक नही हो सका !इस सम्बन् में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फूलचन्द यादव का कहना है कि विद्यालय के दोनो तरफ से रास्ता पूर्ण कराये जाने की फाइल तैयार करायी जा रही है।
हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +