श्री सीताराम नाम जाप मोक्ष का आधार
दिनेश यादव (जौनपुर )
महराजगंज । श्री सीताराम नाम की महिमा पर प्राश डालते हुए संत डा० उमादास जी महराज ने कहा कि सीताराम नाम का जाप कलयुग में मोक्ष का आधार है श्री सीताराम के नाम के प्रताप से अर्थ धर्म काम व मोक्ष तक से मुक्ति मिलती है युक्त प्रवचन क्षेत्र के उमापुरम् राजपुर रूखार सीताराम आश्रम में बोलते हुए संत उमादास ने करतल होही पदारथ चारी ,तोहि सियाराम कहेउ का मारी !की प्रसंग ब्याख्या करते हुए उन्होने श्रोता गणो से प्रतिदिन श्री सीताराम की जाप अपने अपने घर में करने की अपील की ।
संत उमादास महराज ने माता कैकेई की कुटिलता बताते हुए बोले कि माता कैकेई विवाह से पूर्व ही राजा दशरथ से सर्त करा ली थी कि मेरे गर्भ से जन्म लेने वाला बालक ही राजा बनेगा !शर्त पर गुरू वशिष्ठ मंत्री सुमंत राजा दसरथ कैकय नरेश व स्वयं माता कैकेई ये सभी पांचो लोगो ने हस्ताक्षर किया था पूर्व मे दिये गये बचन पर भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास और भरत को राजगद्दी मिली थी ।
इस अवसर पर चरियाही प्ररधान बृजलाल यादव , अखिलेश यादव, अभिषेक, राजाबाबू, कृष्णकुमार, जयप्रकाश यादव, सुभाषचन्द, चंदन, सोभनाथ, राजनाथ, उमाशंकर आदि सैकडो श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now