Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

जौनपुर न्यूज : जेएसएस फाऊण्डेशन बैनर तले चल रहा निरंतर परोपकार

Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.

Author - हुबलाल यादव 

 

जे एस एस फाऊण्डेशन तले निरंतर चल रहा  जनकल्याण धर्मार्थ परोपकार 

पिछले करीब बीस बर्षो से जेएस एस फाऊण्डेशन के चेयरमैन जगदम्बा प्रसाद तिवारी द्वारा निरंतर परोपकार्य कराया जा रहा है  बडे शहर से लेकर गांव तक इनके परोपकार की चर्चा है।

महराजगंज । विकासखण्ड क्षेत्र के थाना सुजानगंज स्थित बाभनपुर गांव निवासी जगदम्बा प्रसाद तिवारी बीते कुछ माह पहले सुजानगंज थाना परिसर में लाखो रूपये की लागत से प्रभारी निरीक्षक का कार्यालय का निर्माण कराया जिसका उद्घाटन बीते 5 सितम्बर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा० अजय पाल शर्मा के कर कमलो द्वारा फीता काटकर किया गया साथ में एसपी ग्रामीण सीओ बदलापुर व एस ओ सुजानगंज के साथ साम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे ।
बता दे कि जेएसएस फाऊण्डेशन के बैनर तले ग्रामीण क्षेत्रो के सैकडो गांवो मे धार्मिक स्थलो से लेकर सामाजिक कार्यो में फाऊण्डेशन का विशेष योगदान रहता है जेएसएस के चेयरमैन जगदम्बा प्रसाद के द्वारा शहर गांव से लेकर गरीब  कन्याओ की शादी मे भरपूर सहयोग करना धार्मिक स्थलो पर पेयजल की व्यवस्था हेतु सैकडो इंडिया मार्का हैण्डपम्प लगवाना क्षेत्र मे दर्जनो भब्य मंदिरो का निमाण कराना। तहसील बदलापुर में व सुजानगंज थाना परिसर के मंदिर का जिर्णोधार व सौन्दर्यी करण करवाना जैसे सैकडो परोपकार जाहिर है ।
जगदम्बा प्रसाद तिवारी ने बताया कि उनका सुजानगंज क्षेत्रीय थाना होने के कारण फाउणेडशन के माध्यम से परिसर मे बैठने के लिए लम्बी हाल भी बनवाई गयी है।

Below Post Ad

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now