बक्शा (जौनपुर) । स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के परशुरामपुर लखौआ निवासी नरेंद्र नाथ उपाध्याय की पुत्री करिश्मा उपाध्याय का चयन केंद्रीय विद्यालय संगठन में शिक्षिका पद पर हो गया। महत्वपूर्ण बात यह है कि बीते 28 नवंबर को करिश्मा उपाध्याय की बारात आई थी। ठीक शाम को चयन होने का रिजल्ट भी आ गया जिस पर परिजनों के साथ ससुराल के लोगों में खुशी का माहौल छा गया। इस दौरान करिश्मा की माता मीना उपाध्याय, पिता नरेंद्र उपाध्याय, भाई अनुराग उपाध्याय, दीवाकर उपाध्याय, दिलीप मिश्रा, विशेष उपाधयाय, मिथिलेश पाठक आदि ने प्रसन्नता जताई।
Jaunpur News: शादी के ही दिन करिश्मा उपाध्यक्ष का केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षिका पद पर चयन, परिवार में खुशी का माहौल
दिसंबर 01, 2023