Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: ज्योति शुक्ला का शिक्षक पद पर हुआ चयन । avpnews24


जौनपुर। जनपद के केराकत तहसील क्षेत्र मुफ्तीगंज ब्लॉक के देवाकलपुर गांव की निवासी अधिवक्ता दिनेश प्रसाद शुक्ला की पुत्री ज्योति शुक्ला को बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के प्राथमिक विद्यालय वर्ग (1-5 PRT) में चयन किया गया है। 

आपको बताते चले कि ज्योति शुक्ला ने नगर के टीडी कॉलेज से बीएससी पढ़ाई करने के बाद बीटीसी सैनिक गिरिजा शंकर महाविद्यालय, केराकत से अपनी शिक्षा जारी रखी। उनकी शिक्षा यात्रा ने उन्हें उच्चतम शिक्षा के माध्यम से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में मदद की है।


उन्होंने अपनी प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त की, जोकि उनकी बचपन से ही मेधावी रहने का परिणाम था। इस उपलब्धि से वह अपने परिश्रम और मेहनत की मिसाल प्रस्तुत करती हैं। ज्योति शुक्ला के चयन से परिवारजन, शुभचिंतक, और ग्रामवासियों में खुशी की लहर छा गई है। वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, परिवारजन, भाई, और गुरुजनों को दी।


हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +