अगर यह घर वन विभाग की जमीन पर है तो इसके पीछे करीब 5 घर राजभर के और दूसरी साइड 3 घर दलित बिरादरी के हैं। क्या वह वन विभाग की जमीन पर नहीं है? अगर वह भी हैं तो क्या उसे ध्वस्त करने के लिए अलग से आदेश जारी करना होगा?
उन्होंने ने कही कि दुख तो दोनों परिवारों को झेलना पड़ रहा। सत्य प्रकाश का बेटा अनाथ हुआ तो दूसरी तरफ प्रेम की तीन बेटियों के सिर से बाप का साया उठ गया। अब कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। जिनका इस हिंसा में कोई रोल ही नहीं उनका छत क्यों छीना जाए।
देवरिया में स्वo प्रेम यादव के घर को वन विभाग की जमीन में बताकर उसे तोड़ने की तैयारी की जा रही।
— Tina Yadav (@Yadav__Tina__) October 7, 2023
अगर यह घर वन विभाग की जमीन पर है तो इसके पीछे करीब 5 घर राजभर के और दूसरी साइड 3 घर दलित बिरादरी के हैं। क्या वह वन विभाग की जमीन पर नहीं है?
अगर वह भी हैं तो क्या उसे ध्वस्त करने के… pic.twitter.com/qTw4HxjZyw