अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Deoria Murder Case : देवर‍िया हत्याकांड पर अख‍िलेश यादव की बेटी क्या बोली टीना यादव, जानें


उत्तर प्रदेश । देवरिया में जमीनी विवाद में एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या के मामले में जहां योगी आदित्यनाथ सरकार ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी टीना यादव ने एक्स अकाउंट यानी ट्विटर पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि - देवरिया में स्वo प्रेम यादव के घर को वन विभाग की जमीन में बताकर उसे तोड़ने की तैयारी की जा रही।

अगर यह घर वन विभाग की जमीन पर है तो इसके पीछे करीब 5 घर राजभर के और दूसरी साइड 3 घर दलित बिरादरी के हैं। क्या वह वन विभाग की जमीन पर नहीं है? अगर वह भी हैं तो क्या उसे ध्वस्त करने के लिए अलग से आदेश जारी करना होगा? 


उन्होंने ने कही कि दुख तो दोनों परिवारों को झेलना पड़ रहा। सत्य प्रकाश का बेटा अनाथ हुआ तो दूसरी तरफ प्रेम की तीन बेटियों के सिर से बाप का साया उठ गया। अब कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। जिनका इस हिंसा में कोई रोल ही नहीं उनका छत क्यों छीना जाए।


टीना ने देवरिया नरसंहार के लिए प्रदेश की योगी सरकार को जिम्मेदार बताया है।

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now