Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : श्री प्रकाश धर्ममंडल रामलीला समिति की मासिक बैठक हुई संपन्न


रिपोर्ट - अमित कुमार पांडेय 

महराजगंज (जौनपुर) । क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरियांव में प्रत्येक वर्ष दीपावली के दूसरे दिन रामलीला का मंचन होता है रामलीला का मंचन करने के लिए सदस्य व पदाधिकारी परदेस से भी आते हैं हर महीने एक बैठक अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव की अध्यक्षता में होता है इस बार दिन सोमवार 25-09-2023 को 12:00 मीटिंग हुआ जिसमें सभी सदस्यों से विचार विमर्श किया गया इसके बाद रामलीला का चार दिवसीय कार्यक्रम इस प्रकार बनाया गया पहले दिन - ताड़का वध सीता स्वयंवर लक्ष्मण परशुराम संवाद, दूसरे दिन-कैकेई कोप भवन राम वन गमन दशरथ मरण, तीसरे दिन-जय मां संतोषी (धार्मिक नाटक) चौथे दिन-गांव का दलाल उर्फ ( गांव का चौधरी) सामाजिक नाटक खेला जाएगा मौके पर मौजूद सभी सदस्य व पदाधिकारीयों ने सर्वसम्मत से यह निर्णय लिया है सभी सदस्य व पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे सुनील श्रीवास्तव( अध्यक्ष) फूलचंद मौर्य गुलाबचंद मौर्य इंतजार राजा राजेश गुप्ता इंद्रजीत (विधायक) स्वप्निल गुप्ता (बबलू) शुभम गुप्ता संदीप मौर्य दीपक मौर्य अमन सूरज गुप्ता अजय राहुल कुमार महेश मौर्या ( मन्नू) अभिषेक सभी सदस्यों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।
हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +