Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : पुलिस द्वारा बलात्कार के मुकदमें से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार - अभियुक्त

रपतहां जौनपुरपुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के धर पकड़ अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष सरपतहा के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 21.09.2023 को उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार राय मय हमराह का0 संदीप खरवार व का0 शरद वैश्य के द्वारा मु0अ0सं0 323/2023 धारा 376/506 भादवि के मुकदमें में वांछित अभियुक्त विक्रम गौड पुत्र रामअवतार गौड निवासी गैरवाह थाना सरपतहां जनपद जौनपुर सम्बन्धित को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


गिरफ्तारी टीम का विवरण –


1. उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार राय थाना सरपतहां जनपद जौनपुर

2. का0 संदीप खरवार थाना सरपतहां जनपद जौनपुर

3.  का0 शरद वैश्य थाना सरपतहां जनपद जौनपुर

हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +