बता दे कि पुलिस ने महिला द्वारा दिये गए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी में रहने वाली पिंकी पांडेय पत्नी सरस कुमार का बचत खाता SBI बैंक में है। इस महिला ने अपने खाते का एटीएम कार्ड भी ले रखा है। महिला ने बताया कि वह 24 जुलाई को 3 बजे के करीब वह एटीएम से पैसे निकालने मोतीनगर नहर चौराहे पर गई थी। महिला ने एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास किया पर पैसा नही निकल पाया। एटीएम मशीन बार-बार नेटवर्क प्रॉब्लम बता रहा था। वही महिला ने बताया कि एटीएम घर में एक और युवक खड़ा था।जब पैसा नही निकल तो महिला से उस युवक ने मदद करने की बात कही और महिला का एटीएम ले लिया। वह खड़ा पहले से युवक महिला से एटीएम कार्ड लिया और उसे साफ करके महिला को दिया और फिर पैसा निकालने की बात कही, इसी बीच वह युवक महिला के एटीएम कार्ड को किसी दूसरे कार्ड से बदल लिया। महिला ने फिर एटीएम मशीन में लगाया पर दोबारा भी पैसे नहीं निकले तो वापस चली गई। बता दे कि महिला के घर पहुंचते ही उसके मोबाइल फोन पर चार मैसेज आए, इसमें करीब 31000 रुपए एटीएम से निकल चुके थे महिला ने तुरंत मामले की जानकारी अपनी बैंक को दी। फिर वह कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस को तहरीर दी है।
एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने महिला के खाते से उड़ाए 31 हजार रुपए
लखीमपुर न्यूज़ : एटीएम कार्ड को बदलकर ठगों ने एक महिला के खाते से तीन बार में लगभग 31 हजार रुपए निकाल लिए।
अगस्त 03, 2023
Google News
लखीमपुर। आपको बता दे कि आये दिन कोई न कोई ठगी का शिकार हो रहा है ऐसा ही एक मामला आया है सामने लखीमपुर शहर में एटीएम कार्ड को बदलकर ठगों ने एक महिला के खाते से तीन बार में लगभग 31 हजार रुपए निकाल लिए। जब बैंक से पैसे निकलने का मैसेज आने पर महिला को मामले की जानकारी हो पायी । महिला ने आनन फानन में पुलिस को तहरीर दी है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now
Tags :