बदलापुर, जौनपुर । अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्यवेक्षण थाना बदलापुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दो अभियुक्तों को मु0अ0सं0 228/23 धारा 379 भादवि0 में चोरी गयी टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now