Type Here to Get Search Results !

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बुजुर्ग का शव , परिजन ने जताया हत्या की आशंका ।

कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के हरपुरा गांव निवासी किसान शियराम कुशवाहा पुत्र भदई उम्र करीब 65 वर्ष । जिनका शव आज गांव के बाहर बने मकान के बाहर
image
फ़ोटो

कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के हरपुरा गांव निवासी किसान शियराम कुशवाहा पुत्र भदई उम्र करीब 65 वर्ष । जिनका शव गांव के बाहर बने मकान  के बाहर चारपाई पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत  मिला  जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं सूचना  पर पहुंची मंगलपुर पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

शियराम कुशवाहा पुत्र भदई उम्र करीब 65 वर्ष  किसान थे  जिनके दो लड़के है गोरेलाल व ललित कुमार उनकी नातिन रात करीब 10 बजे खाना लेकर आई थी  जब इनकी बड़ी बहू करीब 7 बजे सुबह आई तब वो लेटे थे तब उन्होंने बुलाया तो वो नही बोले तभी उन्होंने परिवारीजनों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया मृतक के परिवारजनो ने बताया की रात्रि 10बजे खाना खाकर अच्छे ढंग से लेटे थे सुबह जब देखा गया तो मृत पाए गए।


वीडियो देखें 👇

https://shuru.page.link/vmtce2aZLto8ZVS19


पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now