अपने मन पसंद की खबरें खोजें

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बुजुर्ग का शव , परिजन ने जताया हत्या की आशंका ।

image
फ़ोटो

कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र के हरपुरा गांव निवासी किसान शियराम कुशवाहा पुत्र भदई उम्र करीब 65 वर्ष । जिनका शव गांव के बाहर बने मकान  के बाहर चारपाई पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत  मिला  जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं सूचना  पर पहुंची मंगलपुर पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

शियराम कुशवाहा पुत्र भदई उम्र करीब 65 वर्ष  किसान थे  जिनके दो लड़के है गोरेलाल व ललित कुमार उनकी नातिन रात करीब 10 बजे खाना लेकर आई थी  जब इनकी बड़ी बहू करीब 7 बजे सुबह आई तब वो लेटे थे तब उन्होंने बुलाया तो वो नही बोले तभी उन्होंने परिवारीजनों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया मृतक के परिवारजनो ने बताया की रात्रि 10बजे खाना खाकर अच्छे ढंग से लेटे थे सुबह जब देखा गया तो मृत पाए गए।


वीडियो देखें 👇

https://shuru.page.link/vmtce2aZLto8ZVS19



WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now