कोतवाली क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव के बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकी मिली एक विवाहिता की लाश। पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार
Avp News24Friday, June 23, 2023
बदलापुर : कोतवाली क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव के बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकी मिली एक विवाहिता की लाश। पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के ऊदपुर गेल्हवा निवासी श्रीपाल सरोज अपनी बेटी रूबी सरोज की शादी क्षेत्र के हिम्म्तपुर गांव निवासी प्रदीप सरोज के साथ किये थे । मृतक को दो बेटा एक प्रिंस 7 वर्ष दूसरा अरव 3 वर्ष का है । जहाँ घर के अंदर कमरे में पंखे से लटकी रूबी की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी वही मायका वालो ने विवाहिता की चचेरी सास ससुर सहित 3 और लोगो पर हत्या का आरोप लगाते हुए मृतक के पिता श्रीपाल सरोज ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है । जहाँ पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। #avpnews24
WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले! Join करें