अपने मन पसंद की खबरें खोजें

संविदा कर्मी लाइनमैन तेज धूप व रात के अंधेरे में कर रहा जन सेवा । AVP NEWS 24


महराजगंज
: ब्लाक के अंतर्गत आराजी सवंसा गांव निवासी शिव कुमार गिरी पुत्र कैलाश नाथ गिरी बिजली विभाग जो कि भटपुरा पावर हाउस महराजगंज में संविदा कर्मी लाइनमैन पर तैनात रहते है । आपको बता दे कि लाइनमैन शिव कुमार गिरी तेज धूप में और रात के अंधेरे में जन सेवा में लगे हुए हैं । लाइनमैन शिव कुमार गिरी को बीते कुछ वर्ष पहले एक विभागीय दुर्घटना मे अपने हाथ की अंगुलियों को भी गंवा चुके हैं। शिवकुमार से बात करने पर बताया कि मैं आये दिन पीलिया और टाइफाइड बुखार से लगातार पीड़ित रहते हुए भी दिन रात लोगों को गर्मी से निजात दिलाने में लगे हुए हैं। और यह भी बताया कि लगभग 15 वर्ष सेवा देते हुए बिजली विभाग में बीत चुका है। एक फोन पर लोगों को सेवा देने के लिए शिवकुमार रात दिन लगे हुए हैं जहां इनकी क्षेत्र में लोग प्रशंसा करते हैं।

#avpnews24

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now