Type Here to Get Search Results !

पुलिस टीम ने दो शातिर अन्तर्जनपदीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार । avpnews24

जौनपुर : पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियो के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के


जौनपुर : पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियो के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण व दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी, मय हमराह पुलिस बल के साथ दिन गुरुवार को तरहटी तिराहा मोड़ पर मौजूद थे कि थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता मय पुलिस बल के साथ आ गये। आपको बता दे कि चेकिंग दौरान मुखबिरी सूचना पर दो शातिर अन्तर्जनपदीय वाहन चोर को मय पुलिस बल के साथ गिरफ्तार किया लिया गया और उनकी निशानदेही पर चार चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।

बता दे कि पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सूरज पांडेय उर्फ शिवा पुत्र अरविंद कुमार पांडेय निवासी बरस्ता खुर्द, थाना फूलपुर, प्रयागराज व संजय गुप्त पुत्र राजपति गुप्त निवासी सेमरी, थाना सरायममरेज, प्रयागराज अभियुक्तों को गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तगणों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा हैं। इनके निशानदेही पर हीरो होंडा स्प्लेंडर, पैशन प्रो हीरो इग्नीटर, व एक अन्य बाइक यानी कुल चार बाइक पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि इनके विरुद्ध पहले भी अन्य थानों में मुकदमा दर्ज है और ये काफी शातिर किस्म के अपराधी है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विवेक कुमार तिवारी (थानाध्यक्ष) थाना मुंगरा बादशाहपुर, उ0नि0 बृजेश कुमार गुप्ता (थानाध्यक्ष) थाना मीरगंज, उ0नि0 राकेश कुमार राय, उ0नि0 तारकेश्वर नाथ दूबे, उ0नि0 राधेश्याम सिंह, हे0का0 शैलेन्द्र कुमार, का० शिवांशू ओझा, का0 पंकज मौर्या, का0 शिवाकानन्त उपाध्याय आदि शामिल रहे।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now