अपने मन पसंद की खबरें खोजें

दुकान में लगी आग , समान जलकर हुआ राख। avpnews24



जौनपुर :
शाहगंज मार्ग पर संचालित एक हार्डवेयर की दुकान में सोमवार की देर रात अबूझ हालात में लगी आग । दुकानदर के अनुसार लगभग सात लाख का सामान व दुकान में रखा कागजात जलकर राख हो गया। दुकानदार ने थाने में तहरीर दिया और घटना की जांच कर कार्रवाई की मांग किया है।
ग्राम शेरापट्टी निवासी अखिलेश कुमार यादव की सरस्वती मशीनरी के नाम से वर्षों से दुकान चला रहे थे। जब दुकानदार ने शाम की रोज की तरह दुकान का शटर बंद कर घर चले गए। जब आधी रात को दुकान के भीतर से धुआं का गुबार उठता दिखा और साथ में प्लास्टिक के जलने की बदबू आने लगी। तो वह के आस-पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना दुकानदार को दी। दुकानदार को जब पता चला तो वह भागते हुए अपने दुकान पर पहुंचे। जब शटर को खोला गया तो अंदर सारा सामान धू-धू कर जल रहा था। विद्युत कनेक्शन काटा गया तो उसके बाद लोगों ने पानी फेंक आग पर काबू पाया। दुकानदार का आरोप है कि दुकान में रखा सात लाख से अधिक कीमत का सामान व आवश्यक कागजात जल गया।

#avpnews24

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now