Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: पूर्व सैनिकों ने जाति सूचक शब्दों पर जताई नाराजगी

Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.

जौनपुर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सैनिक कल्याण बोर्ड परिसर में शनिवार को सद्भावना मंच और भाजपा नेताओं द्वारा रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों का सम्मान समारोह किया गया, जिसमें भाजपा नेताओं द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने न केवल अभियान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, बल्कि अपने सैन्य अनुभवों को भी साझा किया।

Jaunpur News in Hindi-Avp News24, Latest Jaunpur News, Jaunpur Live, Jaunpur Breaking News, Purvanchal News, Badlapur News, Jaunpur Taza Khabar, Hindi News Jaunpur, Avp News24, Aawaz News-Avp News24, Aavaj news-Avp News24, Nayasabera-Avp News24, Naya sabera network-Avp News24, Tejas Today-Avp News24, C Bharat, Aapkiummid, Ummidofpublic-Avp News24, Taftish of Crime-Avp News24, Indianeyewitness, Jaunpur Local News, Jaunpur Crime News, Jaunpur Today Headlines, Uttar Pradesh News, Purvanchal Hindi News, Avp News24 Hindi News

कार्यक्रम के दौरान सैनिकों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के साहस, रणनीति और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सैनिकों ने कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य और वीरता का परिचय देते हुए मिशन को सफल बनाया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार सिंह, रोहित सिंह भारद्वाज, भूपेंद्र सिंह, सुधांशु सिंह, डॉ. कमलेश निषाद, सुरेश अस्थाना, आलोक गुप्ता, डॉ. अजय सिंह, विनय सिंह, आशीष सिंह दुर्गवंशी, निखिल सिंह, शरद शुक्ला, प्रमोद कुमार सिंह, शुभम तिवारी, रजत सिंह आदि ने सभी सैन्य अधिकारियों को अंग वस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए कई नेताओं ने हाल ही में सैनिकों के खिलाफ प्रयोग किए गए जाति सूचक शब्दों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि “सैनिकों” की कोई जाति या धर्म नहीं होता। वे केवल भारत माता के सच्चे सेवक होते हैं और उनके सम्मान से कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पूर्व सैनिकों ने भी एक स्वर में कहा कि युद्धभूमि में किसी की जाति नहीं देखी जाती, वहां केवल देश के प्रति समर्पण मायने रखता है। उन्होंने अपील की कि सेना का राजनीतिकरण न किया जाए और सैनिकों को जातिगत चश्मे से न देखा जाए। कार्यक्रम के अंत में भारत माता के जयकारों के बीच उपस्थित जनसमूह ने पूर्व सैनिकों के सम्मान में तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।

Tags :

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now