Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

Jaunpur News: 5 हजार का रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए बिजली विभाग के लिपिक व लाइनमैन

Jaunpur News: Clerk and lineman of electricity department caught red handed taking bribe of 5 thousand...

Jaunpur News: Clerk and lineman of electricity department caught red handed taking bribe of 5 thousand

Jaunpur News: यूपी के जनपद जौनपुर के अहियापुर स्थित पावर हाउस पर मंगलवार को विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के एक लिपिक और लाइनमैन को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

5000 रुपए की रिश्वत मांग रहा था लिपिक 

मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टीम को सूचना दी थी कि बिजली विभाग का एक लिपिक किसी कार्य को संपन्न कराने के एवज में ₹5000 की रिश्वत मांग रहा है। इस पर विजिलेंस टीम ने योजना के तहत नोटों पर विशेष रसायन (केमिकल) लगाया और शिकायतकर्ता के माध्यम से उक्त राशि विभाग के लाइनमैन को सौंपी गई। लाइनमैन ने ये पैसे आगे लिपिक तक पहुंचा दिए।

विजिलेंस टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा

जैसे ही लिपिक ने पैसे गिनकर अपने पास रखे, उसी समय घात लगाए बैठी विजिलेंस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लिपिक और संबंधित लाइनमैन दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। 

कार्रवाई से विभाग में मचा हड़कम्प 

इसके बाद टीम दोनों को साथ लेकर लाइन बाजार थाने पहुंची। प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार ने बताया कि एंटी करप्शन वाराणसी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम आरोपी लाइनमैन को अपने साथ वाराणसी ले गई है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कम्प मचा है।

इसे भी पढ़ें: जौनपुर में देशी तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Below Post Ad

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now