बदलापुर/ जौनपुर: दिनांक 7-5-2025 को नगर पंचायत बदलापुर जौनपुर ,कार्यालय में पूर्वाह्न 12:00 बजे बोर्ड की बैठक आहूत की गयी | बैठक क्षेत्रीय भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति में श्रीमती सीमा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 का रुपएं 33.82 करोड रुपए का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना का रुपए 198.00 लाख, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना का रुपए 198 लाख, सीवरेज एवं जल निकासी योजना का रुपए 224.60 लाख, पेयजल व्यवस्था योजना हेतु रुपए 198.58 लाख, नगरीय झील, तालाब, पोखर संरक्षण योजना का रुपए 50 लाख प्राप्त धनराशि के कार्यों की स्वीकृति ,महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना, महाराजगंज रोड पर स्वागत द्वार व घनश्यामपुर रोड पर स्वागत द्वार, नगर के विभिन्न वार्डों में वाटर कूलर व नगर में हॉस्पिटल, मैरिज हॉल ,होर्डिंग बैनर पर टैक्स लगाने का कार्य, नगर पंचायत कार्यालय में स्टोर रूम व शौचालय, नगर में अवैध तालाब, भीटा का कब्जा हटाने की सर्व समिति से स्वीकृति प्रदान किया गया। उक्त बैठक में अधिशासी अधिकारी आस्था पाठक प्रवेश कुमार सिंह (लिपिक), लक्ष्मी नारायण पांडे, लक्ष्मण सिंह, राजेश, अमरजीत, पुष्पा, कंचन, नागेंद्र, हरिनाथ मौर्य, रूबी नाजिया, रेखा, दिलीप शर्मा, संदीप कुमार शुक्ला सभासदगण उपस्थित रहे।
Report: बी पुस्कर
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now