Type Here to Get Search Results !

उम्मीद ऑफ पब्लिक का 5वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न, संपादक शुभांशू जायसवाल को मिली शुभकामनाएं

Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.

umeed-of-public-5th-sathapna-diwas-sampann

हुबलाल यादव (वरिष्ठ पत्रकार, महराजगंज, जौनपुर)

जौनपुर। यमदग्नि ऋषि की तपोभूमि और शीराज-ए-हिन्द की सरजमीं से प्रकाशित भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र 'उम्मीद ऑफ पब्लिक' ने नगर के शेषपुर स्थित कार्यालय पर अपना 5वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस विशेष अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों ने समाचार पत्र के सम्पादक शुभांशू जायसवाल को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका मुन्नी देवी ने कहा, 'उम्मीद ऑफ पब्लिक' ने बहुत कम समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सशक्त पहचान बना ली है। बीते पांच वर्षों में इस पत्र ने दबे-कुचले, कमजोर, लाचार और गरीबों की आवाज उठाई है। निश्चित ही यह समाचार पत्र आने वाले दिनों में जौनपुर से निकलकर पूरे देश में अपनी पहचान स्थापित करेगा।'

umeed-of-public-5th-sathapna-diwas-sampann

विशिष्ट अतिथि रामजी जायसवाल, समूह संपादक (तेजस टूडे) ने पत्र की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि 'उम्मीद ऑफ पब्लिक' की सफलता में सिर्फ पत्र परिवार ही नहीं बल्कि समाज के उन सभी लोगों का श्रेय है, जिन्होंने इस समाचार पत्र को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने में सहयोग दिया।'

इस अवसर पर हैदराबाद के वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ला, भाजपा नेता इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, आज तक के ब्यूरो चीफ राजकुमार सिंह, तेजस टूडे के जिला संवाददाता अजय पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंह, दीपक चिटकारिया, तरूणमित्र के प्रबंधक विनोद यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और समाचार पत्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

umeed-of-public-5th-sathapna-diwas-sampann

समारोह में हुआ सम्मान और आभार व्यक्त

कार्यक्रम में वैभव वर्मा, तेजस जायसवाल, राहुल प्रजापति, सर्वेश सिंह और योगेश जायसवाल ने आए हुए अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश यादव, अजीत सोनी, संजय शुक्ल, विपिन सैनी, सर्वेश जायसवाल, अमित सिंह डब्बू, नया सबेरा डॉट कॉम के संपादक अंकित जायसवाल, समाजसेवी सर्वेश जायसवाल, अवधेश मौर्य, गुलशन निषाद, संतोष जायसवाल, वंदेश सिंह, नीरज सिंह, रिंकी सोनी, ज्ञानचंद्र गुप्ता, तेजस टूडे साप्ताहिक के जिला संवाददाता चंद्र प्रकाश तिवारी, सूशील श्रीवास्तव एडवोकेट, एमएलसी प्रतिनिधि आशुतोष सिन्हा, विकास निषाद, भोला निषाद, अभिनेता आशीष माली, समाजसेवी अमन अग्रहरि, सुशील प्रजापति, राकेश निषाद, निषाद पार्टी के नगर अध्यक्ष आशीष निषाद, समाजसेवी पिंटू निषाद, तरूण सेठ सहित कई प्रमुख व्यक्तित्व मौजूद रहे।

समारोह के अंत में समाचार पत्र के संपादक शुभांशू जायसवाल ने समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि 'उम्मीद ऑफ पब्लिक' सदैव सत्य और निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से जनता की आवाज बनता रहेगा।

umeed-of-public-5th-sathapna-diwas-sampann

कार्यालय पहुंचकर तमाम हस्तियों ने दी बधाई

नगर के शेषपुर स्थित 'उम्मीद ऑफ पब्लिक' के कार्यालय में पूरे दिन बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। समाजसेवी, राजनेता और पत्रकारों ने सम्पादक शुभांशू जायसवाल को पुष्पगुच्छ भेंटकर और माल्यार्पण कर शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पन्ना लाल जनकल्याण समिति के संस्थापक शिवा वर्मा, अखिल भारतीय यादव महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव फौजी, समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ हसनैन कमर दीपू, मो. अब्बास, प्रधानाचार्य डॉ. गौरव श्रीवास्तव, अजय गुप्ता सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now