Jaunpur News: जलालपुर क्षेत्र के कोतवालपुर गांव निवासी सुभाष मिश्र की पुत्री शिवांगी मिश्र की मौत से परिवार में मातम पसर गया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में। मंगलवार की रात को आत्महत्या कर लिया था। उक्त गांव के निवासी सुभाष मिश्र के दो संतान बड़ा पुत्र शिवम मिश्र उर्फ शनि तथा बेटी शिवांगी मिश्रा थी।शिवांगी 2023 में पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एडमिशन करवाकर बॉयोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर रही थी। घर पर शिवांगी होली की छुट्टी पर आई थी।
इसे भी पढ़ें: शराब का पैसे न देने पर पति ने पत्नी को पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी पुलिस हिरासत में
सुभाष मिश्र के परिवार में पत्नी अनिता शुक्ला,पुत्र शिवम उर्फ शनि तथा उसकी पत्नी हेमा मिश्रा थे।पुत्री शिवांगी 2023 से पूर्वांचल विश्वविद्यालय में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी।शिवांगी की शादी आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज में 24 नवम्बर 2015 तय हो गयी थी। मृतका के भाई शिवम उर्फ शनि ने बताया कि बहन की जिस लड़के से शादी तय थी।वह बात तो करता था।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now