Type Here to Get Search Results !

जौनपुर न्यूज : भारत में पिछड़ों के भविष्य को सुरक्षा प्रदान कर आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक समानता के पक्षधर थे बी पी मंडल : -राकेश मौर्य

Get the latest breaking news on Avpnews24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
भारत में पिछड़ों के भविष्य को सुरक्षा प्रदान कर आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक समानता के पक्षधर थे बी पी मंडल: -राकेश मौर्य

जौनपुर न्यूज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में सांसद जौनपुर कार्यालय नईगंज में सामाजिक न्याय के प्रतीक, पिछड़ों के मसीहा, बिहार के मुख्यमंत्री रहे, मंडल आयोग के अध्यक्ष बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल जी की पुण्यतिथि मनाई गई। सर्वप्रथम उपस्थित पार्टी जनों ने बीपी मंडल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके संघर्षों एवं विचारों को आत्मसात करने का पुनः संकल्प लिया। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित कर उनके संघर्षों बलिदानों एवं विचारों का स्मरण किया गया। 

जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि डॉ.अंबेडकर जी ने संविधान सभा के सामने संविधान प्रस्तुत करते हुए कहा था कि आज से हम राजनीतिक लोकतंत्र के युग में प्रवेश कर रहे हैं, लेकिन सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र कायम करना अभी बाकी है। जिस व्यक्ति ने भारत में सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र स्थापित करने का व्यवस्थागत और संस्थागत रास्ता सुझाया उस व्यक्ति का नाम बीपी मंडल है। उनके नेतृत्व में बने कमीशन ने जो 40 सिफारिशें की थीं, यदि वह लागू हो जातीं, तो भारत में राजनीतिक लोकतंत्र के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र भी कायम हो जाता। जिसका सपना डॉ. आंबेडकर ने देखा था। समाजवाद की परिकल्पना भी यही है कि पीडीए समाज को आर्थिक, राजनैतिक सामाजिक एवं शैक्षणिक समानता प्राप्त हो यही सपना जो बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी, डॉ राममनोहर लोहिया जी, बी पी मंडल जी ने देखा था आज उसी सपने को साकार करने के लिए अखिलेश यादव पीडीए समाज की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि देश की आधी आबादी से ज़्यादा हिस्सेदारी ओबीसी वर्ग की है जिनको मुख्यधारा में लाने के लिए 27% आरक्षण दिलाने का काम बी पी मंडल जी ने किया। आज हम उनको याद कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, और उनकी विचारधारा पर चलने का पुनः संकल्प लेते हैं गोष्ठी को प्रदेश सचिव जयहिंद यादव, राजन यादव, श्यामबहादुर पाल, पूर्व प्रमुख जयंती यादव, अनवारूल हक गुड्डू, नैपाल यादव,  श्यामनारायण बिंद, बरसातू राम सरोज, डॉ रामसूरत पटेल, डॉ जंगबहादुर यादव, गंगाराम मौर्य, राजेश यादव, पंडित जितेंद्र शर्मा ने संबोधित किया। उक्त अवसर पर उपस्थित समाजवादियों में पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, गुलाब यादव, राजेंद्र पाल धनगर, आनंद गुप्ता, गुड्डू सोनकर, धीरज बिंद, शैलेश यादव, विकास यादव, आनंद मौर्य, गामा सोनकर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। गोष्ठी का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now