एसपी डॉ कौस्तुभ व शाहगंज के पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान के निर्देशन में गठित पुलिस टीम में खेतासराय थानाध्यक्ष राम आश्रय राय को मुखबिर ने सूचना दिया कि राजस्थान और हरियाणा से शादी करने के लिए दो बड़े लोगों को अपने एजेंटों के माध्यम से इस गिरोह ने सौदेबाजी पक्की किया है। उन्हें खेतासराय थाना क्षेत्र में शादी के लिए बुलाया जा रहा है। खबर पक्की होते ही थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल अम्बिका यादव, कांस्टेबल शुभम त्यागी बीती रात खेतासराय कस्बा के खुटहन मोड़ पर चेकिंग में लग गए। इस दौरान मुखबिर का इशारा मिलते ही सामने से आ रहे एक महिला व पुरुष को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
मुकदमे के वादी शिकायतकर्ता आवेदक पृथ्वी सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी ग्राम डाडा फतेहपुर थाना मेहाडा तहसील खेतडी जिला झून्झूनू राजस्थान ने जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के समदहाँ ग्राम निवासी ललई पुत्र शिवचरन, शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के मलहज गांव निवासी बजरंगी पुत्र नन्दलाल,बृजेश व एक शातिर महिला कामिनी पत्नी अमरजीत निवासी ग्राम मोहमदाबाद थाना खेतासराय जो अपने को लडकी का चाची बता रही है। इसी द्वारा उनके लडके की शादी कराने की बात बतायी गयी। आज मुझे राजस्थान से खेतासराय बुलाया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया की शादी की बात दो लाख में तय हुई थी। फिलहाल खेतासराय पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते ही अभियुक्त ललई पुत्र शिवचरन व कामिनी पत्नी अमरजीत उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसे भी पढ़ें : पांचवीं क्लास की छात्रा दीपिका विश्वकर्मा बनी एक दिन की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
पूछताछ पर अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक सक्रिय गिरोह है जो राजस्थान मध्य प्रदेश व पश्चिमि के लोगो से सम्पर्क स्थापित कर शादी के लिये बुलाया जाता है। औऱ उनको विश्वास में लेकर लडकी का फोटो दिखाया जाता है और शादी व बारात के खर्चे के लिये एक से डेढ़ लाख एडवांस में रकम ली जाती है औऱ फिर हम लोग झांसा देकर वहां से भाग जाते हैं।
इस संबंध में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि शादी का झासा देकर लोगो को ठगने वाले इस गिरोह का नेटवर्क राजस्थान व हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में फैला हुआ है। जहां लोगो को एजेन्ट क माध्यम से शादी कराने का झासां देकर शादी कराने/ लडकी दिखाने के लिये बुलाने एवं उनसे मोटी रकम ठग कर चम्पत हो जाते थे।