Type Here to Get Search Results !

जौनपुर मे ईद पर भाईचारे की मिसाल: भाजपा जिला पंचायत कार्यालय पर सेवइयों का वितरण

Get the latest breaking news on Avpnews24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.

eid-bhaichara-misal-bjp-zila-panchayat-sevai-vitaran

Jaunpur News: जौनपुर जिले के जलालपुर में सौहार्द और आपसी भाईचारे को मजबूत करने के उद्देश्य से भाजपा के जिला पंचायत सदस्य एवं उद्योग व्यापार मंडल जलालपुर के अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू और उनके छोटे भाई, महिमापुर ग्राम प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता उर्फ चिंटू ने ईद के मौके पर एक विशेष पहल की।

ईद की खुशी में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर लिया भाग

उन्होंने जलालपुर सरकारी अस्पताल के पास स्थित अपने जिला पंचायत कार्यालय के सामने सेवई वितरण स्टॉल लगाया। ईद की नमाज के बाद लौट रहे लोगों और राहगीरों को आमंत्रित कर सेवइयों का वितरण किया गया। इस मौके पर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर भाग लिया और मिठास भरे इस आयोजन को सफल बनाया।

500 से अधिक लोगों ने लिया सेवइयों का आनंद

कार्यक्रम में करीब 500 लोगों को सेवइयां परोसी गईं, जिससे आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश और मजबूत हुआ। इस आयोजन को सफल बनाने में पवन गुप्ता के साथ साहब लाल, सत्तू, दिलीप आनंद मोदनवाल, अमित गुप्ता, अवधेश मौर्य, गणेश समेत कई अन्य सहयोगियों का अहम योगदान रहा।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now