जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत ई-रिक्शा प्रशिक्षित महिलाओं के साथ उपकरण लखनऊ के द्वारा एस पैरामेडिकल कॉलेज जौनपुर में महिला दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शशिराज सिंह जिला अध्यक्ष उपजा जौनपुर रहे। उन्होंने कहा कि आजकल बहुत महिलाएं अपना रोजगार कर रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह प्रशिक्षण काफी महत्वपूर्ण है इसके तहत महिलाओं को उन्हे ई- रिक्शा उपलब्ध कराकर आत्म निर्भर बनाया जायेगा। बताया कि यह रिक्शा बिना किसी गांरण्टी, बिना व्याज के आसान किश्तो में सरकार द्वारा चयन प्रक्रिया के माध्यम से रिक्या चलाने के प्रशिक्षण के उपरान्त प्रदान किया जाता है। यूपी कार्न द्वारा जिन दो महिलाओं को ई रिक्शा दिया गया उन्हे सम्मानित भी किया गया।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now