आपको बताते चले कि, सिकरारा क्षेत्र के रीठी गांव निवासी 18 वर्षीय अभिनव हलवाई, 20 वर्षीय साहिल व 19 वर्षीय विशाल सोनी खपरहां इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा में पढ़ते थे। विशाल सोनी के अनुसार वे तीनों शनिवार को दोपहर में नदी नहाने गए वहां अभिनव और साहिल ने विशाल को निर्देश दिया कि वे दोनो नदी को पार करेंगे और वह किनारे से उन लोगों का वीडियो बनाएगा जो यूट्यूब पर वायरल किया जाएगा। अभिनव और साहिल नदी पार करने लगे और किनारे पर खड़ा विशाल उन लोगों का वीडियो बनाता रहा वे दोनो बाहर आए। इसके बाद उन्होंने दोबारा नदी पार करने का फैसला किया, लेकिन इस बार आधी नदी में पहुंचते ही वे डूबने लगे। विशाल ने शोर मचाना शुरू किया, लेकिन किनारे खड़े कुछ अधेड़ व्यक्ति मदद करने की हिम्मत नहीं जुटा सके। इसी बीच गांव निवासी सुनील कन्नौजिया वहां पहुंच कर नदी में छलांग लगा दिया। वह किसी तरह अभि को खींच कर बाहर निकाला उस समय तक उसकी सांस चल रही थी। वह साहिल को बचाने के उद्देश्य से नदीं में कूद और उसे बाहर ले आया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।घटना की सूचना मिलते ही बक्शा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
यूपी के जौनपुर मे सोशल मीडिया के चक्कर में गई दो छात्रों की जान, सई नदी में डूबने से दर्दनाक मौत
Jaunpur News, यूपी के जौनपुर मे सोशल मीडिया के चक्कर में गई दो छात्रों की जान, सई नदी में डूबने से दर्दनाक मौत, up news
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले मे सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के जुनून ने दो छात्रों की जान ले ली। मामला जिले के सिकरारा क्षेत्र के रिठी बाजार का है, जहां दो दोस्त बक्सा क्षेत्र के गढ़ा सैनी गांव स्थित सई नदी में वीडियो शूट कर रहे थे। यूट्यूब पर अपलोड करने के लिए दोनों छात्र नदी में तैरते हुए अपना वीडियो बनवा रहे थे, इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें - Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now