अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर में खुला IAS-PCS क्लासेज: अब बिना बाहर जाए छात्र कर सकेंगे तैयारी, दिल्ली-प्रयागराज के विशेषज्ञ लेंगे क्लास

Jaunpur classes IAS PCS

हुबलाल यादव (महराजगंज, जौनपुर)

Up News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी अब आईएएस (IAS), पीसीएस (PCS) समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज या वाराणसी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब यह सुविधा जौनपुर जिले में ही मिलेगी। यह घोषणा प्रशिक्षण आईएएस प्रशिक्षण क्लासेज के चेयरमैन राजन सिंह ने की।

आपको बताते चले कि जिले में शनिवार को होटल रिवर व्यू के पास स्थित प्रशिक्षण आईएएस प्रशिक्षण क्लासेज संस्थान में चेयर मैन राजन सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मै और मेरे बेटे द्वारा दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में ध्येय आईएएस का ब्रांच चलाते है। वहां पर उत्तर प्रदेश व बिहार के तमाम ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं से पता चला कि इन दोनों प्रांतों हजारो ऐसे प्रतिभावान छात्र है जो पैसे की कमी के चलते वह दिल्ली व अन्य शहरो में नही आ पा रहे है। जिससे होनहार छात्र अपने लक्ष्य से वंचित रह जाते हैं। 

दिल्ली और प्रयागराज के अनुभवी शिक्षकों की टीम 

इसी के चलते मैने अपने गृह जनपद मे 13 फरवरी से प्रशिक्षण आईएएस प्रशिक्षण क्लासेज की शुरूआत किया है। हमारे संस्थान में दिल्ली व प्रयागराज के योग्य टीचर तैयारी करा रहे है। चेयर मैन ने बताया जो शिक्षक दिल्ली के ध्येय कोचिंग में पढ़ा रहे थे उन्ही को यहां भी नियुक्त किया गया है। जिससे छात्रों को उच्चस्तरीय शिक्षा और मार्गदर्शन मिल सके। 

Jaunpur News Rajan Singh


जौनपुर के मूल निवासी हैं राजन सिंह 

बता दे कि राजन सिंह जिले के मुफ्तीगंज ब्लाक के बगथरी गांव के मूल निवासी है और इनका कारोबार दिल्ली से लेकर मुंबई तक फैला हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र में उनके इस योगदान से जिले के छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी और वे अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now