हर्रैया/बस्ती: गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी, हर्रैया (बस्ती) की छात्रा सौम्या सिंह ने UGC JRF परीक्षा में 99.55 परसेंटाइल और सनी पाण्डेय ने 99.39 परसेंटाइल प्राप्त कर एक नया इतिहास बनाया है।
इस बड़ी सफलता पर एकेडमी के प्रबंधक सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने दोनों होनहार छात्र को सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया। प्रबंधक ने दोनों छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
वहीं, सौम्या सिंह और सनी पाण्डेय ने अपनी इस बड़ी सफलता का पूरा श्रेय गुरुजनों और माता-पिता को दिया। वही दोनों ने कहा कि हमारे शिक्षकों ने समय समय पर उचित मार्गदर्शन दिया साथ ही हमें वेहतर प्रदर्शन के लिए उत्साहित करते है यदि कही कोई डाउट हुआ तो उन्होंने उसे सरलता से समझाया, जिससे हमें सफलता प्राप्त हुई। हमारे परिजन भी हमें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे। हमारा लक्ष्य है कि आने वाले समय में अपने देश, परिवार, समाज और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। इस खुशी के मौके पर उनके शुभचिंतको ने हर्ष व्यक्त किया।
Report: Shivani Yadav