अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर न्यूज : पत्रकार के पिता के निधन पर जौनपुर प्रेस क्लब इकाई बदलापुर ने की शोक सभा


बदलापुर (जौनपुर ): जौनपुर प्रेस क्लब बदलापुर की एक आवश्यक बैठक  पत्रकार अखिलेश यादव के आवास पर जौनपुर प्रेस क्लब तहसील इकाई बदलापुर अध्यक्ष हुबलाल यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में जौनपुर प्रेस क्लब  के जिला महामंत्री आशीष पांडेय के पिता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित अवनीश पांडेय 80 वर्ष की असमायिक निधन पर सभी ने शोक सभा कर श्रद्धान्जलि अर्पित की

शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश यादव, पत्रकार राजकमल मिश्रा भानु प्रताप यादव कुलदीप विश्वकर्मा रामजतन यादव इन्द्रजीत मौर्या अनिल कुमार श्रीवास्तव सुशील श्रीवास्तव संदीप गुप्ता, दिनेश कुमार, डा० प्रमोद कुमार ओमप्रकाश सेठ अभिषेक यादव ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now