आशा कार्यकत्रियों को हेड काउंट सर्वे का मिला प्रशिक्षण
हुबलाल यादव (जौनपुर )
जनपद जौनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महराजगंज पर मंगलवार को आशा कार्यकत्रियों को एक दिवसीय हेड काउंट सर्वे का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण की अध्यक्षता करते हुए सीएचसी अधीक्षक डा० राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक आशा अपने क्षेत्र में डोर टू डोर जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चो और गर्भवती महिलाओ को सर्वे कर सूची बनाएगी। घर घर जाकर मकान संख्या और सर्वे की तिथि भी अंकित करेगी।
प्रशिक्षण में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी बसंतलाल यादव ने बताया कि हेड काउंट सर्वे 1 मार्च से 10 मार्च तक चलेगा जिसका उद्देश्य है कि 5 वर्ष तक का बच्चा और गर्भवती महिलाओ का एक भी टीकाकरण छूटने न पाये। प्रशिक्षण में आभा आईडी तथा ऐप पर सी बैक फार्म भरवाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। सभी आशाओ को लेफ्ट आउट, ड्राप आउट बच्चो की पहचान की भी जानकारी दी गयी जो सर्वे के पहचानना आवश्यक है। प्रशिक्षण में अधीक्षक डा० आरपी,सीएचओ बसंतलाल यादव, सहायक सोध अधिकारी पीयूष यादव, प्रवीण श्रीवास्तव,बीपीएम वीरेन्द्र मौर्य संगनी मालती सिंह अमरीकन फूलकुमारी आदि आशा कार्यकत्री शामिल रही।