Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

Jaunpur News: 16 वर्षीय किशोर ने खुद रची थी रची अपहरण और फिरौती की साजिश, पुलिस ने 8 घंटे के भीतर किया बरामद

Jaunpur News: 16 वर्षीय किशोर ने खुद रची थी रची अपहरण और फिरौती की साजिश, पुलिस ने 8 घंटे में किया खुलासा

Jaunpur News: 16 वर्षीय किशोर ने खुद रची थी रची अपहरण और फिरौती की साजिश, पुलिस ने  8 घंटे के भीतर किया बरामद
सांकेतिक इमेज

जौनपुर: जिले के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र में अपहरण और फिरौती का नाटक रचने वाले 16 वर्षीय किशोर को पुलिस ने 8 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। नेवादा मुखलिसपुर गांव निवासी ओमप्रकाश विश्वकर्मा के पुत्र अमित ने पैसे की जरूरत के चलते यह साजिश रची थी।

रविवार शाम 4 बजे अमित अचानक लापता हो गया। रात 8 बजे के करीब मुंबई में रहने वाली उसकी बहन को अमित के नंबर से फोन आया। फोन पर अमित ने रोते हुए कहा कि बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया है और एक लाख रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। घबराई बहन ने तुरंत घर पर सूचना दी, जिसके बाद अमित के चाचा जयप्रकाश ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सीओ प्रतिमा वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। मोबाइल नंबर ट्रेस करते हुए पुलिस प्रयागराज के सहसों इलाके तक पहुंची। वहां एक खंडहर में छिपे अमित को बरामद कर लिया गया।

पुलिस की पूछताछ में अमित ने बताया कि उसने पहले भी बहन से पैसे लिए थे और खर्च कर चुका था। इसके अलावा, उसने घर से गहने चुराकर बदलापुर में बेच दिए थे। वह किसी से प्रेम करता था और उसे पैसों की जरूरत थी। इसी कारण उसने अपहरण और फिरौती का नाटक किया। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए किशोर को बरामद कर लिया और राहत की सांस ली।

Below Post Ad

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now