Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले के बेटे उधम सिंह ने बेंगलुरु कर्नाटक में जाकर जौनपुर सहित पूरे भारत का नाम रोशन किया है। बता दें कि पिता सत्य प्रकाश सिंह, मां हेमलता सिंह डेजी की देख-रेख और निर्देशन में प्रतिभाशाली व मेधावी उधम सिंह दिन-प्रतिदिन सफलता के नए-नए शिखर छू रहा है। इसमें भी उधम की मां हेमलता सिंह डेजी का विशेष योगदान है।
उधम सिंह को राज्यस्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में मिला तीसरा स्थान
बैंगलोर में रह रहे उधम सिंह ने वहां के राज्यस्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करके अद्भुत सफलता प्राप्त किया है। उसकी प्रतिभा को देखकर यही सलाह दी गयी कि इसको यहां से दूर ऐसे वातावरण में ले जाओ जहां यह अपनी प्रतिभा का सही उपयोग कर सके।
सफलता पर शुभचिंतकों ने दी बधाई
उधम सिंह की सफलता पर उसके शुभचिन्तकों व जनपदवासियों ने बधाई दी है। मौसमविद् व भविष्यवाणी वेत्ता डा. दिलीप सिंह एडवोकेट व पद्मा सिंह ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now