Jaunpur News: बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने बदलापुर वासियो को एक बड़ी खुशखबरी दी है। बदलापुर से प्रयागराज के लिए 13 तारीख से लेकर 27 फरवरी तक 46 रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है। यह पहल न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार का मौका भी देगी।
चालकों के लिए नौकरी का अवसर
बता दे कि बदलापुर का कोई भी नागरिक जिनके पास कम से कम 3 साल पुराना हेवी ड्राइविंग लाइसेंस है, वह बदलापुर बस स्टेशन पर जाकर चालक के पद पर आवेदन कर सकते हैं। इस नौकरी के तहत हर महीने ₹25,000 से ₹29,000 तक की आमदनी की जा सकती है।
पात्रता और जरूरी दस्तावेज:
- शैक्षिक योग्यता: 8वीं पास।
- ड्राइविंग लाइसेंस: 3 वर्ष पुराना हेवी ड्राइविंग लाइसेंस।
- आवश्यक दस्तावेज़: आधार कार्ड।
अधिकारियों के अनुसार, बस चालकों को प्रति किलोमीटर ₹2.07 का भुगतान मिलेगा। औसतन, चालक हर महीने 25,000 से 26,000 रुपये कमा सकते हैं। यदि चालक 3000 किलोमीटर अतिरिक्त संचालन करता है, तो उसे ₹3000 का बोनस भी मिलेगा। इस तरह, कुल मासिक आय ₹28,000 से ₹29,000 तक पहुंच सकती है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now