जौनपुर । जिले के पराऊगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात चोरों ने एक सुनसान घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मकान के अंदर घुसकर अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे 50 हजार रुपये नकद, सोने की अंगूठी और अन्य कीमती आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक अपने परिवार सहित घटना के समय घर से बाहर थे। चोरी की जानकारी तब हुई जब सुबह पड़ोसियों ने घर का दरवाजा टूटा देखा और मकान मालिक को सूचना दी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। घटना के बाद से इलाके में दहशत और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।
Jaunpur News : चोरो ने मकान को बनाया निशाना, नकदी और आभूषण उड़ाए, पुलिस जाँच में जुटी
Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.
शुक्रवार, दिसंबर 27, 2024
जौनपुर । जिले के पराऊगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात चोरों ने एक सुनसान घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मकान के अंदर घुसकर अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे 50 हजार रुपये नकद, सोने की अंगूठी और अन्य कीमती आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक अपने परिवार सहित घटना के समय घर से बाहर थे। चोरी की जानकारी तब हुई जब सुबह पड़ोसियों ने घर का दरवाजा टूटा देखा और मकान मालिक को सूचना दी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। घटना के बाद से इलाके में दहशत और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।