महराजगंज (जौनपुर)। स्थानीय विकास खण्ड के भगवानपुर गांव में स्थित माँ विप्पत्ति हरणी मंदिर में स्थापित लड्डू गोपाल की अष्ट धातु की मूर्ति बुधवार शाम उस समय गायब हुई जब मंदिर कोई नहीं था। जानकारी होने पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी है। सुजानगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर के ब्राह्मण बस्ती निवासी बृजलाल दूबे थाने में तहरीर देकर बताया कि घर के बगल स्थित माँ विपत्ति हरणी मंदिर में लगभग दो सौ वर्ष पुरानी अष्टधातु की लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित कराई गई है। बुधवार शाम को मंदिर के पास कोई नहीं था उसी समय अज्ञात चोरों ने मूर्ति गायब कर दी। ऐसे में थानाध्यक्ष राजीव मल्ल ने बताया कि मामले की जांच कर खोजबीन की जा रही है।
Below Post Ad
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें - Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now