मछलीशहर (जौनपुर)। शिक्षक पर छात्र की पिटाई का आरोप लगाते हुए आजाद समाज पार्टी एवम भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने तहसील में धरना प्रदर्शन किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ को ज्ञापन देकर शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग किया। आरोप लगाया गया कि 25 नवंबर को स्थानीय विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय कादनपुर के कक्षा 4 के छात्र गगन गौतम पुत्र संजय गौतम की नल पर पानी पीने के दौरान प्रधानाध्यापक रमेश यादव ने लात घूंसे से पीटा और जाति सूचक गाली देकर विद्यालय से भगा दिया।घटना के बाबत उसी दिन कोतवाली में तहरीर दी गई लेकिन आज तक शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक का कहना है कि पानी पीते समय दो बच्चों में मारपीट शुरू हो गई तो मैने डाट कर अलग हटा दिया। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार और बेबुनियाद है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर को प्रकरण की जांचकर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने वालों में संदीप कुमार गौतम,अनिल कुमार गौतम, एस पी मानव, विजय कुमार, डी के, सूरज भारती,अजय राव,अरविंद रावण, आदि उपस्थित रहे।