जौनपुर। महराजगंज क्षेत्र के बरहूपुर निवासिनी विधवा महिला पेंशन के लिए करीब 10माह से ब्लाक मुख्यालय व बैंक का चक्कर लगाते लगाते थक हार गयी। बावजूद इसके, विभागीय लापरवाही के चलते लाचार महिला की विधवा पेंशन चालू नही हो सकी।
बता दे कि बरहूपुर निवासिनी मनभावती पत्नी स्वर्गीय अमरनाथ चौबे का कहना है कि उनकी विधवा पैंशन पांच वर्ष पहले से ही आ रही थी परन्तु फरवरी माह से पेंशन बंद हो गयी जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान विनोद कुमार सिक्रेटरी ज्योति सिंह व बीडीओ महराजगंज से कई बार की गयी। केवाइसी होने के बाद भी पेंशन नही चालू हो सकी बीडीओ के निर्देश पर डाकघर में दूसरा खाता खोलना पड़ा। बैंक पासबुक व आवश्यक कागजात को लेकर विधवा ब्लाक का चक्कर लगा रही है परन्तु उसकी शिकायत निस्तारण कराने वाला कोई नही रहा।
इस संबंध में ग्राम सचिव ज्योति सिंह ने बताया कि मनभावती का वाउचर दोबारा मंगाया गया है और उनकी पेंशन जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
Jaunpur News: 10 माह से पेंशन के लिए ब्लाक मुख्यालय का चक्कर लगा रही विधवा
Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
बुधवार, दिसंबर 18, 2024
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें - Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
Tags :