Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र प्रताप पाल के निधन पर राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने व्यक्त की संवेदनाएं

Get the latest breaking news on Avpnews24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.

जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने धर्मापुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र प्रताप पाल के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। शुक्रवार शाम को उन्होंने नयनसंड गांव स्थित उनके आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं प्रकट की।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र प्रताप पाल के निधन पर राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने जताया शोक

जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले लीवर की बीमारी के चलते धर्मेंद्र प्रताप पाल का निधन हो गया था। उनकी मृत्यु की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने धर्मेंद्र पाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे न केवल एक कुशल जनप्रतिनिधि थे, बल्कि समाज सेवा के प्रति उनकी निष्ठा और योगदान हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र प्रताप पाल की कमी अपूरणीय है, और उनका व्यक्तित्व व कार्य क्षेत्र के लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेगा। इस दुखद अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी उनके आवास पर पहुंचे और शोक व्यक्त किया।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now