अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : खुटहन थाना क्षेत्र में मूक-बधिर विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो आरोपी गिरफ्तार


Image
फ़ोटो : सांकेतिक

जौनपुर : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खुटहन थाना क्षेत्र में मूक-बधिर विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी बबलू यादव (26), निवासी चकलालमन और सर्वेश गौतम (45), निवासी सुईथाखुर्द, जौनपुर को मु.अ.सं. 355/2024 धारा 70(1) बीएनएस और 3(2)5 SC/ST एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला?

बताते चलें कि घटना बीते शनिवार शाम की है। मूक-बधिर विवाहिता और उसका पति खेत में ट्रैक्टर से धान की मड़ाई कर रहे थे। मड़ाई खत्म होने के बाद ट्रैक्टर चालक ने पैसे मांगने लगा। महिला का पति भी मूक-बधिर था, उसने इशारे से बताया कि पैसे घर पर हैं और उन्हें लेने के लिए वह घर चला गया। आरोप है कि पति के घर जाने के बाद, खेत में मौजूद आरोपियों ने विवाहिता को अकेला पाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। खेत से घर की दूरी लगभग आधा किलोमीटर होने के कारण पति को लौटने में समय लग गया। जब वह वापस आया, तो आरोपित मौके से फरार हो चुके थे।

गांव में पंचायत, पर नहीं बनी सहमति

घटना के बाद दूसरे दिन गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई। हालांकि, पीड़िता ने समझौता करने से इनकार कर दिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने इशारों में बताया कि और भी लोग थे, लेकिन वह उन्हें पहचान नहीं पा रही है। हालांकि पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertise

    HomeTrendingVideosStoriesProfile