फ़ोटो : सांकेतिक |
क्या है पूरा मामला?
बताते चलें कि घटना बीते शनिवार शाम की है। मूक-बधिर विवाहिता और उसका पति खेत में ट्रैक्टर से धान की मड़ाई कर रहे थे। मड़ाई खत्म होने के बाद ट्रैक्टर चालक ने पैसे मांगने लगा। महिला का पति भी मूक-बधिर था, उसने इशारे से बताया कि पैसे घर पर हैं और उन्हें लेने के लिए वह घर चला गया। आरोप है कि पति के घर जाने के बाद, खेत में मौजूद आरोपियों ने विवाहिता को अकेला पाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। खेत से घर की दूरी लगभग आधा किलोमीटर होने के कारण पति को लौटने में समय लग गया। जब वह वापस आया, तो आरोपित मौके से फरार हो चुके थे।
गांव में पंचायत, पर नहीं बनी सहमति
घटना के बाद दूसरे दिन गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई। हालांकि, पीड़िता ने समझौता करने से इनकार कर दिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने इशारों में बताया कि और भी लोग थे, लेकिन वह उन्हें पहचान नहीं पा रही है। हालांकि पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है।