Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : शादी में जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, बाइक जलकर राख

image

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मुंगराबादशाहपुर से मऊआइमा (प्रयागराज) शादी में जा रहे दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा फतनपुर थानाक्षेत्र के सेनापुर गांव के पास हुआ, जहां रानीगंज की ओर से आ रही तेज़ रफ्तार कार और जौनपुर की ओर से जा रही बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक मौके पर ही जलकर राख हो गई।

घटना का पूरा विवरण

फतनपुर पेट्रोल पंप के पास जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर बुधवार दोपहर यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद राहगीरों और पुलिस ने घायलों को तुरंत एक प्राइवेट वाहन से गौरा सीएचसी पहुंचाया, लेकिन वहां उनकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान फ़ज़ल (23) पुत्र मोहम्मद हुसैन और अयान (25) पुत्र मोहम्मद इफ्तियार अंसारी के रूप में हुई। दोनों साहबगंज, मुंगराबादशाहपुर के निवासी थे। बताया गया कि दोनों मऊआइमा (प्रयागराज) में अपनी रिश्तेदारी में हो रही शादी में शामिल होने जा रहे थे। मौत की खबर सुनते ही मृतकों के परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now