जौनपुर : दीवानी न्यायालय परिसर में 20 नवंबर को 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक बनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इसके लिए सिद्धार्थ हॉस्पिटल के आयुष्मान मित्र अजय कुमार एवं सुनील कुमार को निर्देशित किया है कि कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।
दीवानी बार के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव एवं मंत्री रण बहादुर यादव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रस्ताव भेजा था कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का पांच लाख रुपए तक का आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रावधान किया गया है। 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड दीवानी न्यायालय संघ परिसर में कैंप लगाकर बनाने के लिए एक तिथि निश्चित कर सूचित करें जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संघ के पत्र का संज्ञान लेते हुए निर्देश जारी किया। सीएमओ ने पत्रांक की कॉपी सूचनार्थ जिलाधिकारी को भेजा। बार के अध्यक्ष व मंत्री को पत्रांक के माध्यम से सूचित किया कि वह कैंप के लिए स्थान व व्यवस्था अपने स्तर से करवाएं।