
यू-ट्यूबर के खिलाफ सपा का भड़का आक्रोश 
केराकत (जौनपुर)। सपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक स्थानीय सपा कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एक यू-ट्यूबर द्वारा विधायक तूफानी सरोज की छवि धूमिल करने की नीयत से फर्जी तरीके से वायरल करने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए फर्जी न्यूज चलाने वाले यू-ट्यूबर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चैनल बंद कराने की मांग की। नीरज पहलवान के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह को दिया। ज्ञापन देने वालों में नीरज पहलवान, प्रधान सुरेश यादव, जयप्रकाश राम, गुड्डू चौहान, रामेश्वर मौर्य, कमलेश यादव, रणजीत चौहान, सुरेश पाल, विनोद यादव, साहब सरोज, जयहिंद यादव, धर्मेद्र गौतम, नमन यादव, राम आसरे यादव, यशवंत यादव व पवन मंडल आदि शामिल रहे।

 
 
 
 
 Play Store
            Play Store
         App Store
            App Store