अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों मे मचा कोहराम

मृतक: फ़ाइल फ़ोटो

जौनपुर: बदलापुर तहसील क्षेत्र के पहेतियापुर गांव निवासी कौस्तुभ उर्फ उमंग दुबे पुत्र स्व. सतीश दुबे शुक्रवार की रात धनियामऊ के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज बीएचयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा था। जिसका रविवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में उमंग के मामा योगेश मिश्रा ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उसके भांजे को धनियामऊ के पास अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया। जिससे उसके सर में गंभीर चोट आई। जिसका इलाज के दरम्यान वाराणसी में मौत हो गई। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी है।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें 👆

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now