जौनपुर। महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के अंतर्गत सरोखनपुर में स्थित सल्तनत बहादुर डिग्री कॉलेज में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें छात्राओं को पुलिस कर्मियों ने - जागरूक किया। एएसपी व क्षेत्राधिकारी बदलापुर आयुष श्रीवास्तव ने कहा किसी भी व्यक्ति द्वारा छींटाकशी, छेड़खानी, सोशल मीडिया से परेशान करना या अनजान व्यक्ति पर - किसी प्रकार का संदेह होने पर तत्काल 1090 व 112, 1076 सहित अन्य मोबाइल नंबरों पर फोन करके सूचना दें। पुलिस को सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। थाने पर महिला हेल्प डेस्क है, जिस पर महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हमेशा मौजूद रहती हैं। थाने पर जाकर अपनी समस्या से अवगत करा सकती हैं। प्रभारी निरीक्षक बदलापुर विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि कहा कि मुश्किल में छात्राएं हेल्पलाइन नंबर डायल करें, मदद जरूर मिलेगी।
Jaunpur News: मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक
Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.
गुरुवार, अक्टूबर 17, 2024