जौनपुर। सिगरामऊ स्थानीय थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर ग्राम निवासी राजेंद्र यादव 50 वर्ष पुत्र पारसनाथ यादव शुक्रवार देर शाम बदलापुर तहसील बाइक से किसी काम सिलसिले में गए हुए थे। जैसे ही वह शाहपुर गांव के पास पहुंचे सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। नतीजतन वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। और दूसरा बाइक चल रहा व्यक्ति घटनास्थल से मौका पाकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस तो 108 नंबर एम्बुलेंस कर्मचारी द्वार जिला अस्पताल उन्हें पहुंचाया गया यहां पर डॉक्टर ने उन्हें देखकर मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर पाते ही परिवार में कोहराम मच गया