मिली जानकारी के मुताबिक चितौड़ी गांव निवासी स्व.अच्छेलाल की पत्नी उर्मिला (उम्र करीब 45 वर्ष) सुबह लगभग 5:30 बजे घर में झाड़ू लगा रही थी कि दरार में बैठे विषैले सांप ने काट लिया, उपचार हेतु घर के लोग आनन फानन में जिला हॉस्पिटल ले गए परंतु हॉस्पिटल पहुंचते ही वहां डॉक्टरों की टीम ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के मौत की सूचना पाते ही घर में कोहराम मच गया। कुछ वर्ष पहले पति की मृत्यु हो जाने के कारण घर परिवार की जिम्मेदारी महिला के ऊपर थी। घटना की सूचना थाने पर दी गई, मौके पर पहुंची थाने की पुलिस द्वारा लिखा पढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही गांव के सोनू पुजारी को बुलवाकर घर वाले विषैले सांप को पकड़वाकर जंगल में छोड़वा दिये।।