Type Here to Get Search Results !

Sultanpur Robbery Case : मंगेश यादव एनकाउंटर के बाद 1 लाख का इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह ढेर, एक आरोपी फरार

उन्नाव मुठभेड़, STF और पुलिस कार्रवाई, अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर, एक लाख का इनाम, डकैती मामले में आरोपी, मंगेश यादव का एनकाउंटर, राजनीतिक विवाद,

Sultanpur Robbery Case : 1 लाख का इनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह ढेर

Sultanpur Robbery Case (Up News): सोमवार तड़के उन्नाव में STF और पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में भरत सोनी ज्वैलर्स के यहां पड़ी डकैती के मामले में शामिल बदमाश अनुज प्रताप सिंह मारा गया। इस मुठभेड़ के दौरान, एक अन्य आरोपी भागने में सफल हो गया।  

मिली जानकारी के अनुसार घटना थाना अचलगंज क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अनुज प्रताप सिंह घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एनकाउंटर में मारे गए बदमाश के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था।


अनुज प्रताप सिंह अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के जनापुर गांव का निवासी था। इससे पहले इसी डकैती में शामिल एक और आरोपी मंगेश यादव भी मारा जा चुका है।जिसे लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। 


गौरतलब है कि यह एनकाउंटर ऐसे समय में हुआ है जब एसटीएफ की कार्रवाई पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है। साथ ही मंगेश यादव के एनकाउंटर की न्यायिक जांच भी की जा रही है।


पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News को फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़े - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now

Below Post Ad

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now