Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: अण्डर- 14 फुटबाल में जौनपुर की बिटिया हर्षिता ने किया जनपद का नाम रोशन

Shahganj, Jaunpur, Harshita Singh, football, CISC, National Girls Football, Maharashtra, U-14, winner, school games, Lilavati Bai Poddar High School


जौनपुर समाचार : यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत शाहगंज की एक बेटी ने फुटबॉल के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता साबित करते अपने परिवार, सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया है।

बताते चले कि गोरखपुर में आयोजित सीआईएससीआई राष्ट्रीय बालिका फुटबाल में विजेता रही महाराष्ट्र की अण्डर-14 टीम में शाहगंज की बेटी हर्षिता सिंह भी शामिल है। स्कूल गेम्स के लिए सीआईएससीआई की टीम में भी उसे शामिल किया गया है। हर्षिता, शाहगंज के चूड़ी मोहल्ले में सतीश सिंह की पोती हैं, वर्तमान में मुंबई के सांता क्रुज स्थित लीलावती बाई पोद्दार हाई स्कूल की छात्रा हैं। उनके पिता, विभाष सिंह, फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मुंबई में रहते हैं।


हर्षिता की इस उपलब्धि पर उनकी दादी सुशीला सिंह ने खुशी व्यक्त की, जबकि ताऊ आलोक सिंह और चाचा विवेक सिंह ने कहा कि हर्षिता की सफलता ने पूरे परिवार को गर्वित किया है। परिवार वालो का कहना है कि हर्षिता भविष्य में फुटबॉल के क्षेत्र में और तरक्की करेगी और देश-विदेश में जिले का नाम उजागर करेगी।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now